Advertisement
बैतूल। बैतूल-इंदौर हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। सभी घायलों को बैतूल जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय बस की रफ्तार काफी तेज थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदौर रोड तितली चौराहे के पास की है। यहां देर रात करीब बारह बजे ओम शांति ओम ट्रेवल्स की बस इंदौर से बैतूल आ रही थी। इस दौरान रायपुर से इंदौर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 04 एचए1792 से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर हाेते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। टक्कर से बस और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर शैलेंद्र कुमार सैन निवासी पन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस का हेल्पर दीपक माली निवासी खाते गाव और क्लीनर संजय को गंभीर चोटें आई हैं ।
इस हादसे में बस में बैठी एक युवती अमीशा सिरसाम निवासी सिमोरी भैंसदेही को गंभीर चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय बस बहुत अत्यधिक गति से चल रही थी और उसने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |