Advertisement
झाबुआ। जिले के थान्दला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तलावली में गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई एक बड़ी सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक देर रात अपनी बाइक से घर की ओर जा रहे थे, तभी ग्राम तलावली के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, परिणामस्वरूप तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों के नाम है, दीवान पुत्र बालू भूरिया, सूर्या पुत्र हुमजी भूरिया दोनों निवासी ग्राम सुत्रेटी और जोहान पुत्र मडू डामोर निवासी परवलिया बताए गए हैं।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रवीन्द्र राठी ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटना में मृतकों की सूचना अस्पताल से मिल गई है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। उधर दुर्घटना में मृतकों के परिजनों द्वारा इसे हत्या का मामला निरूपित किया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |