Advertisement
मध्यप्रदेश की राजनीति में पोस्टर पॉलिटिक्स खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.चल रही पोस्टर पॉलिटिक्स में कांग्रेस ने बीजेपी पर PhonePe के जरिए रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। इस पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा, ये तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी हो गई। PhonePe वैसे भी कांग्रेस के लिए बना नहीं है। इस पर एक नंबर के पैसों का ट्रांजेक्शन होता है।कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा- क्या PhonePe के माध्यम से रिश्वत नहीं ली जा रही है? स्पष्ट करें, इस बात की जांच करें कि कहां से पैसा लिया जा रहा है। मध्य प्रदेश के अंदर 50% कमीशन की सरकार है। ऐसी सरकार के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। पूरी ताकत के साथ कार्रवाई करेंगे। जनता और कार्यकर्ता इन पोस्टरों को लगा रहे हैं।कुणाल चौधरी ने कहा- फोनपे भी सुन ले, शासन भी सुन ले कि, अगर गलती की तो एक-एक नेता, एक-एक कार्यकर्ता, जनता निकालकर इनके मुंह पर पोस्टर लगाने का काम करेगी। मध्यप्रदेश में जो महाकाल का घोटाला हुआ, उसमें 80% कमीशन लिया गया। सतपुड़ा भवन जला, जो भ्रष्टाचार की फाइलों की कब्रगाह बन गया। इसका जवाब हम जनता के बीच में मांग रहे हैं। उनको जवाब देना पड़ेगा। इधर-उधर की बात करने की कोशिश ना करें। पूरी ताकत के साथ 50% की कमीशन वाली सरकार को उखाड़ देंगे। फोनपे को इतना अनइंस्टॉल करेंगे कि समझ में आ जाएगा। इधर-उधर की बात ना करें। जनता की आवाज उठाने वालों को डराने की जरूरत नहीं है। सरकार शासन प्रशासन से घबराने की जरूरत नहीं है।कांग्रेस नेताओं द्वारा फोनपे एप अनइंस्टॉल करने की चेतावनी वाले बयानों पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ये तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी हो गई। फोनपे वैसे कांग्रेस के लिए बना भी नहीं हैं। जो एक नंबर के पैसे ट्रांजेक्शन के लिए होता है।गृहमंत्री ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा- ब्लैक मनी वालों के लिए नहीं बना है श्रीनिवास जी, ये आपको समझ नहीं आएगा। पहले तो आपने लोगो यूज कर लिया और अब आप धमका रहे हो। यूपीआई की व्यवस्थाएं वास्तव में इस तरह के कृत्य के लिए नहीं हैं, जिससे माफी मांगना चाहिए उसे धमका रहे हो।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |