Advertisement
भोपाल से हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते है इस बार फिर विधायक ने अपनी बेकाबू जुबान से कहा की अटक से लेकर कटक तक पाकिस्तान का नमो निशा हो।
इस से पहले भी विधायक रामेश्वर शर्मा ने हालही में कुछ दिन पूर्व एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे जहा उन्होंने कहा कि जो किसान मेहनती होता है, वह एक बार फसल खराब हो जाने के बाद निराश नहीं होता और मेहनत कर दोबारा नई फसल को तैयार करने में लग जाता है। जो किसान मेहनती नहीं होता उसे सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लालच होता है। सब्सिडी पाने के चाहत में ही किसान आत्महत्या कर लेता है। इस तरह के बेतुके बयान के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ गए थे और फिर एक बार उनकी जुबान फिसल गयी और उन्होंने ये कहा डाला की कश्मीर से कन्या कुमारी तक और अटक से लेकर कटक तक पाकिस्तान का नमो निशा हो।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |