Advertisement
दोस्ती प्यार और धोखे का मामला भोपाल से सामने आया। जहां पर अशोका गार्डन इलाके में 30 साल की युवती से शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक की युवती से परिजनों की रजामंदी से शादी तय हुई थी। दोनों का मिलना जुलना होने लगा और नजकीदीयां बढ़ गई। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई तो युवक के परिवार ने बदनामी की बात कहकर गर्भपात करा दिया। बाद में आरोपी व परिजन शादी से मुकर गए। इसके बाद पीड़िता ने थाने आकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।टीआई उमेश चौहान ने बताया कि मूलत: 'शुजालपुर का रहने वाला बृजेंद्र चढार भोपाल के अशोका गार्डन में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। 2021 में उसकी मुलाकात सागर की रहने वाली 30 साल की युवती से हुई। युवती भोपाल में रहकर प्राइवेट नौकरी व नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। दोनों में बातचीत शुरू हुई और प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों किराए का कमरा लेकर साथ रहने लगा। आरोपी बृजेंद्र ने शादी का प्रस्ताव दिया जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया। दोनों के एक ही समुदाय का होने की वजह से परिवार शादी के लिए मान गया। इस दौरान आरोपी ने युवती को मिलने के बहाने बुलाया और अशोका गार्डन स्थित मंडी चौराहा पर कमरे पर ले गया। जहां पर उसके साथ रिलेशन बनाए। युवती ने विरोध किया तो शादी की बात कहकर उसे समझा दिया। इसके बाद युवती प्रेग्नेंट हो गई। जब आरोपी बृजेंद्र के घर वालों को ये बात पता चली तो उसकी मां सुशीला, बहन रिंकी व जीजा देवेंद्र ने युवती को बदनामी का डर दिखाकर गर्भपात करा दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |