Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भारत की समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर असदुद्दीन ओवैसी के सवाल उठाने वाले बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ओबेसी, कांग्रेस और अंग्रेजों की भाषा बोल रहे हैं।
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस संविधान का हवाला दे रहे हैं उसका निर्माण बाबा साहब ने किया। बाबा साहब सामान नागरिकता कानून के पक्ष में रहे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ओबेसी महिलाओं के उत्थान के कानून का भी विरोध करते हैं। यह छद्म मानसिकता है। कश्मीर का मुद्दा आया था, तब भी हमने कहा था एक देश एक विधान हो।
वहीं, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की होने वाली बड़ी बैठक पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज सकते हुए कहा कि घोषणा पत्र, दृष्टि पत्र पर चर्चा की बात हो रही है। पुराना घोषणा पत्र का कवर बदल दें, बाकी सब वैसा ही है। क्योंकि ना तो कर्ज माफ कर पाए, ना बेरोजगारी भत्ता दे पाए। कमलनाथ बैठक में नाराजगी की खबरों को लेकर कहा कि वह खुद हवा हवाई हैं और बाकी कार्यकर्ता भी हैं।
यूथ कांग्रेस नेताओं पर पैसे लेकर काम नहीं करने के आरोप पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनकी संस्कृति यही है। वहां बिना पैसे के तो कोई काम होता नहीं है। कांग्रेस का असली चेहरा जो बेटियां बता रही है। नीचे से ऊपर तक यही है। इसलिए हमने वल्लभ भवन को दलाली करना बताया था। इनकी 15 महीने की सरकार देख लो। कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता भी नहीं कह सकता कि बिना पैसे दिए काम करा लिया हो।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |