Advertisement
जावरा के गांव बन्नाखेड़ा में बच्चे की दवा लाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा हो गया कि पति ने पत्नी की पिटाई कर जान से मारने क धमकी दे डाली। पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति व देवर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया हैं।बन्नाखेड़ा निवासी सीमरन पति लीयाकत अब्बासी ने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे को आंख में तकलीफ़ हो रही थी। पति लीयाकत को आंख में डालने की दवा लाने को कहा तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया। अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी व जान से मारने की धमकी देने लगा।उस समय मेरे जावरा निवासी पिता भी वहीं मौजूद थे। पिता बीच बचाव करने लगे तो पति व देवर सलमान उन्हें अश्लील गालियां देकर उनके साथ भी मारपीट की। मुझे व पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। इसलिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपी पति लीयाकत व उसके भाई सलमान पर आईपीसी की धारा 323 294 506 व 34 में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |