Advertisement
समीपस्थ ग्राम खेड़ी में अपने ससुर को देखने आई महिला से उसके ननद और ननदोई ने गालियां देकर मारपीट कर दी। इसके बाद महिला ने थाने में FIR कराई है। पीड़िता लक्ष्मी पति शिवाजी राव निवासी खेड़ी खमरिया आलोट ने बताया कि मैं अपने बेटे रोहित तथा कपिल पवार के साथ सुंदर नगर इंदौर में रहती हूं। मैं पति से अलग दोनों बच्चों के साथ में रहती हूं।ससुर को शुगर की बीमारी है, उनको देखने के लिए बच्चों के साथ आती रहती हूं। कुछ दिनों से मेरे ससुर की तबीयत खराब होने से उनको देखने के लिए मंगलवार को लड़के रोहित के साथ आई थी। शाम के करीब 8 बजे घर पहुंची तो ननद आरती मुझसे कहने लगी कि जमीन के लिए यहां आई है। मेरे साथ धक्का-मुक्की करने लगी, जिससे में नीचे गिर गई, मेरे हाथ व कंधे में चोट आई है। ननदोई अजयराव पिता जादवराव गाडके ने मुझे और मेरे बेटे रोहित को गालियां दी और कहा कि यहां जमीन के लिए आते हो।रोहित तथा पति शिवाजीराव ने बीच-बचाव कराया तो अजय राव तथा आरती राव बोलने लगे कि आज के बाद यहां आए तो जान से खत्म कर देंगे। आलोट पुलिस ने आरती की शिकायत पर अजय राव पिता जादवराव गाडके निवासी ग्राम खेड़ी थाना आलोट के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |