Advertisement
रायसेन। जिले में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार दुकान में घुस गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घटना के समय दुकानें बंद होने से बड़ा हादया टल गया। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार सुबह सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय कार चालक नशे में धुत था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात करीब 11 बजे शहर के सागर तिराहे की है। सागर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार एमपी 04 सीई 8791 यहां सड़क किनारे रखी गुमटीयों में जा घुसी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिस समय हादसा हुआ उससे पांच मिनट पहले ही दुकानदार गुमटियों को बंद करके वहां से गये थे। दुकानदार फराज खान ने बताया कि पांच मिनट पहले ही हम लोगों ने दुकान बंद कर दी थी। उसके बाद यह घटना घटी, नहीं तो बड़ी दुर्घटना होने से कोई नहीं रोक सकता था।
हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को कार से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा घटनाक्रम शाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।कार सवार नशे में धुत बताए जा रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |