Advertisement
ग्वालियर में व्यापारी के नाबालिग बेटे को आईफोन और बाइक का झांसा देकर पड़ोसी पिता-पुत्र ने 15 तोला सोने के जेवर, 40 हजार रुपए नकदी ऐंठ लिए। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के खासगी बाजार माली वाली गली की है। घटना का पता सोमवार को उस समय चला जब घर से पूरे जेवर व नकदी गायब हो गई।मामले का पता चलते ही घर में पूछताछ हुई तो घटना का खुलासा हुआ। घटना का पता चलते ही पीड़ित परिवार ने पड़ोसी पिता-पुत्र से जेवर व नकदी लौटाने को कहा तो पहले वह वापस करने का आश्वासन देते रहे और फिर इनकार कर दिया। ठगी के शिकार पीड़ित थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।जनकगंज थाना क्षेत्र के खासगी बाजार निवासी गौरख नाथ सैनी पुत्र रमेश चंद्र सैनी व्यवसायी है और उनका फ्लॉवर डेकोरेशन का काम है। उनके पंद्रह वर्षीय बेटा पड़ोसी भूपेन्द्र सेनी के बेटे का दोस्त है। दिसम्बर 2022 में भूपेन्द्र सैनी के बेटे ने व्यापारी के बेटे को आईफोन और नई बाइक दिलाने का झांसा देकर घर से जेवर व नकदी मंगवाए। आईफोन के झांसे में आए नाबालिग ने दोस्त के कहने पर एक-एक कर जेवर दोस्त को देना शुरू कर दिया। साथ ही चालीस हजार रुपए भी दे दिए। दिए गए जेवरों में पंद्रह तोला सोने के जेवर थे, जिसमें एक बाजूबंद सोने का, बैंदा, आठ अंगुठी लेडीज, एक जेंट्स अंगूठी, चेन, एक जोडी झाले, दो जोडी टॉप्स, हार का सेट, गले का हार, एक जोडी झुमकी, दो सोने के कड़े गोखरू बाले थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |