Advertisement
इंदौर के लसूड़िया इलाके में एक बिजली कंपनी के ऑफिस में बिजली काटकर मीटर निकालकर ले जाने से नाराज एक कस्टमर के रिश्तेदार ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर की भी पिटाई कर दी। मामले में पुलिस को मौके पर बुलाया गया। आरोपी फरार हो गया। आरोपी पर मारपीट,तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मंगलवार को कंपनी के ऑफिस जाकर सीसीटीवी फुटेज जब्त करेगी।लसूडिया टीआई संतोष दूधी ने बताया कि बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राजकुमार शाह निवासी वर्धमान नगर की शिकायत पर ओम शंकर उर्फ बम निवासी कांकड के खिलाफ मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज किया गया है। राजकुमार शाह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी टीम के मेंबर आकाश कुशवाह, कमलेश मसकोले, मुकेश अटारिया के साथ कांकड इलाके में मेंदूलाल के घर पहुंचे थे। यहां बिजली के बिल का पेमेंट जमा नही करने को लेकर मेंदूलाल को हिदायत दी गई। जिसके बाद उसका सब मीटर निकालकर स्टेशन पर जमा करा दिया। इसके बाद सभी अपने ऑफिशियल काम में जुट गए।कुछ देर बाद मेंदूलाल के परिवार से ओम शंकर उर्फ बम पहुंचा। यहां बिजली कनेक्शन काटने की बात पर सभी को अपशब्द कहने लगा। कर्मचारियों ने उसे बात करने के लिए मेरे केबिन में भेजा। यहां उसने मेरी टेबल पर रखे हुए डॉक्यूमेंट फाड़ दिए। वहां रखा फोन उठाकर जमीन पर पटक दिया और मेरे साथ हाथापाई की। बाद में कर्मचारियों ने 100 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। इस दौरान ओम शंकर वहां से भाग गया। पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश शुरू की है। बताया जाता है कि बिजली कंपनी के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। पुलिस मंगलवार को यहां फुटेज जब्त करेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |