Advertisement
इंदौर से मुंबई और राजस्थान में एमडी (MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) ड्रग्स की सप्लाय चेन ऑपरेट करने वाले बीजेपी नेता के बेटे को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। जिस आरोपी को क्राइम ब्रांच और पुलिस का महकमा दो साल से तलाश रहा था वह बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पिटाई कांड के केवल 10 दिनों के भीतर ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया।क्राइम ब्रांच का दावा है कि उन्होंने छोटी ग्वाल टोली के एक होटल से मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। लेकिन सूत्रों का दावा है कि बिलाल ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। बहरहाल इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस का दावा है कि बिलाल पुत्र कमाल खान दो साल से इंदौर में ही रहकर फरारी काट रहा था।वह बार-बार अपने ठिकाने बदल देता था। कई आयोजनों में उसकी आवाजाही लगी रहती थी। पुलिस को इसकी जानकारी थी, लेकिन अफसरों का दावा है कि हमने उसे पुख्ता सबूत के साथ पकड़ने का इंतजार कर रहे थे। DCP क्राइम निमिष अग्रवाल के मुताबिक बीजेपी नेता कमाल खान का बेटा बिलाल 70 करोड़ से ज्यादा कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स मामले फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच उसे दो साल से तलाश कर रही थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |