Advertisement
मप्र में बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहे पोस्टर वॉर पर कमलनाथ ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने आज पीसीसी में मीडिया से चर्चा के दौरान पोस्टर्स को लेकर कहा- यह पोस्टर्स की शुरुआत किसने की? यह बड़े सुनियोजित तरीके से बीजेपी ने एक थर्ड पार्टी से पोस्टर लगवाए हैं। ये उन्होंने ने पोस्टर लगवाने शुरू किए। उसके बाद अपने लोग भी लग गए। हम किसको रोकें। लेकिन शुरुआत तो उन्होंने(बीजेपी) ही की है। कमलनाथ ने कहा मुझे जितनी भी गाली देंगे उतना ही जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। ये लोग ऐसी निचली राजनीति पर आए हैं कि व्यक्तिगत गाली दो। अरे अपनी बात करें, अपनी उपलब्धियां बताएं, अपने कार्यकाल की बातें करें। वह तो करेंगे नहीं। एजेंडा चला रहे हैं कि कमलनाथ को गाली दो।पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- बीजेपी नेताओं को दिन रात में सपनों में केवल कमलनाथ दिखते हैं। बीजेपी द्वारा जारी किए गए वीडियो को लेकर कमलनाथ ने कहा वे वीडियो बनाएं या फिल्म बनाएं। फिल्म में तो शिवराज सिंह खुद ही एक्टिंग कर सकते हैं। उनसे बड़े एक्टर तो कोई है। नहीं यह बौखलाए हुए हैं। ये समझ रहे हैं कि पुलिस पैसा और प्रशासन का प्रयोग करने के बावजूद जनता इन्हें विदा करने वाली है।बीना में युवक की मौत पर कमलनाथ ने कहा- यह तो रोजाना की घटनाएं है कुछ घटनाएं रोजाना सामने आती हैं। कल जबलपुर में गोली चली। किस को गोली मारी? 307 का केस बनाया। यह तो रोज घटनाएं हो रही है यह दुख की बात है केवल 10% इस प्रकार की घटनाएं सामने आती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |