Advertisement
सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के ग्राम साईखेड़ा में युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच करते हुए मृतक की पत्नी, सास, ससुर और साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी मिलकर मृतक को परेशान कर रहे थे। पुलिस के अनुसार 25 मई को पिपरिया करकट के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला था। शव के जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान कैलाश पुत्र धनप्रसाद अहिरवार उम्र 23 साल निवासी साईखेड़ा के रूप में हुई। मृतक ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या की थी। पीएम के दौरान अस्पताल में मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला। जिसे पुलिस ने जब्त किया और मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया।जब्त सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा था कि मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी दुर्गा, उसकी मम्मी, पापा और भाई रहेंगे। 15 हजार रुपए ऑपरेशन में दिए और 1.44 लाख रुपए की लोन निकाली थी। जिसका पूरा पैसा पत्नी दुर्गा के हाथ में दिया और डेढ लाख रुपए मिट गया। दुर्गा के भाई को 20 हजार का मोबाइल दिया। लेकिन वह बोलती थी कि तुम मर जाओ मेरे को दूसरी शादी करनी है। मृतक इंदौर में मजदूरी करता था। 25 मई की सुबह इंदौर से अपनी ससुराल गुगवारा आया था। जहां पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था तो पत्नी दुर्गा ने डायल-100 बुलवा ली। जब मृतक डायल 100 में बैठा तो उसके मां-बाप बोले कि उधर ही मर जाए तो अच्छा होगा। 15 हजार रुपए हर माह भेजने के लिए कहते थे। दुर्गा को माता-पिता साथ नहीं भेजते थे। दो बार दुर्गा ने बच्चा गिरा दिया तो उसमें 50 हजार रुपए का खर्चा हुआ। आदि बातें मृतक ने सुसाइड नोट में लिखी थी। मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट जांच में लिया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |