Advertisement
खंडवा जिले के किल्लौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बाइक भिंड़त में घायल आरोपी ने शराब के नशे में उत्पात मचा दिया। आरोपी ने स्टाफ नर्स के पास रखा ओपीडी रजिस्टर फाड़ दिया। वही नर्स का हाथ पकड़ लिया और धमकाने लगा। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित नर्स से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया।थाना किल्लौद के एसआई अमलदास खाखा के मुताबिक, गुरूवार रात 8 बजे ग्राम बिल्लौद निवासी आरोपी अरुण पिता गेंदालाल कोरकू ने ग्राम गंभीर निवासी त्रिलोक पिता शंकर सिंह राजपुत की बाइक को टक्कर मार दी। आरोपी अरूण ने शराब पी रखी थी। हादसे में उसे भी हल्की चोंटे आई। पुलिस ने दोनों को किल्लौद अस्पताल में भर्ती कराया। त्रिलोक राजपूत की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। त्रिलोक की शिकायत पर अरूण पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया।इधर, आरोपी अरूण को डिस्चार्ज किया जा रहा था, तभी उसने ओपीडी रजिस्टर फाड़ दिया। अरूण कोरकू ने स्टाफ नर्स के साथ बदसलूकी कर छेड़छाड़ करने लगा। नर्स ने विरोध किया तो वह धमकाने लगा। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस थाने में महिला अधिकारी उपस्थित नहीं थी। इसलिए तत्काल केस दर्ज ना हो पाया। दूसरे दिन शुक्रवार को स्टाफ नर्स के बयान हुए और आरोपी पर केस दर्ज हुआ। अरूण को गिरफ्तार कर लिया है, शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |