Advertisement
रतलाम के विरियाखेड़ी में एक मासूम बड़ोदिया जैसी दुष्कर्म की घटना का शिकार होने से बच गई। पड़ोसियों की सजगता की वजह से समय पर लोगों ने मासूम को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है।विरियाखेड़ी क्षेत्र में 5 वर्षीय बालिका को पड़ोस में रहने वाला युवक उठाकर अपने घर ले गया और घर का दरवाजा बंद कर लिया। आसपास के लोगों ने संदेह होने पर दरवाजा खुलवाया और बालिका के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद आरोपी को पकड़कर औद्योगिक पुलिस थाने लाया गया जहां पास्को एक्ट में आरोपी सुनील मालवीय के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।गौरतलब है कि बीते दिनों नामली थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव में 8 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया था । जिसमें आरोपी घर के बाहर सो रही बालिका को उठाकर ले गया था और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। रतलाम के विरियाखेड़ी क्षेत्र में भी एक मासूम दरिंदगी का शिकार होने से बच गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 साल की मासूम घर से किराना दुकान पर सामान लेने जा रही थी इसी दौरान आरोपी सुनील मालवीय ने उसे पकड़ा और अपने घर में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। पड़ोस के लोगों ने उसे बच्ची को घर में ले जाते हुए देखा । जिस पर लोगों ने परिजनों को सूचना देकर घर का दरवाजा खुलवाया और मासूम को सुरक्षित निकाल लिया गया। मौके पर आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी गोविंद योगिक थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। जहां पोस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी सुनील मालवीय को गिरफ्तार किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |