Advertisement
रतलाम के बिलपांक थाना क्षेत्र के इमलीपाड़ा में आज जमीन पर पत्थर जमाने की बात पर चाचा भतीजे के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि भतीजे ने चाचा की पत्थरों से पीट कर हत्या कर दी। घटना आज दोपहर की है जहां इमलीपाड़ा निवासी मगन भाभर और उसके भतीजे कांतु ,शांतिलाल, राकेश और कैलाश का मकान के पास स्थित जमीन के खाली हिस्से पर पत्थर जमाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान मगन के भाई के लड़कों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया जिसमें मगन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पुत्र तेजराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर बिलपांक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं , हत्या के मामले में दो तीन आरोपियों को पुलिस ने राउंडअप भी किया है ।बिलपांक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 11:00 बजे इमलीपाड़ा गांव में मृतक मगन भाभर का उसके भाई के लड़कों कांतु ,शांतिलाल, राकेश और कैलाश से विवाद हो गया। विवाद मकान के पास स्थित खाली जमीन पर पत्थरों की मेढ जमाने को लेकर हुआ। मृतक के परिजनों ने बताया कि मगन अपने भतीजो को समझाने गया था लेकिन अचानक उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। सिर में पत्थर लगने से मगन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बड़ा बेटा तेजराम घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बिलपांक थाना पुलिस ने हत्या के इस मामले में प्रकरण दर्ज कर दो तीन आरोपियों को राउंडअप कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |