Video

Advertisement


कमलनाथ के पोस्टर पर दिग्गी और गोविंद क्यों चुप-वीडी शर्मा
नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो रही है

मप्र में चल रहे पोस्टर वॉर पर नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो रही है। भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ के विवादित पोस्टर्स पर दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह की प्रतिक्रिया न आने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर हमला बोला है। भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा- कमलनाथ के पोस्टर पर क्यों दिग्विजय सिंह और गोविन्द सिंह ने प्रतिक्रिया नहीं दी। शिवराज सिंह के खिलाफ पोस्टर से मध्यप्रदेश का विकास नहीं ढंका जा सकेगा। शिवराज और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं।15 महीनों की कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा- जो 15 महीनों का अवसर कमलनाथ आपको मिला। मैं ये कहना चाहता हूं कि उन 15 महीनों में भी आपने गरीब के हक और अधिकार को छीना। भ्रष्टाचार में आप आकंठ डूब गए थे।वीडी शर्मा ने कमलनाथ के करीबियों पर हमला बोलते हुए कहा- कककड़ और मिगलानी के यहां छापों के दौरान 281 करोड़ रु. नगद पकड़े गए थे। कौन थे ये लोग? कहां से आया था ये पैसा? जो करप्टनाथ शब्द का प्रयोग जिसने भी किया.... आपके मित्रों ने किया जिसने भी किया... आम समाज के किसी व्यक्ति ने किया तो वो गलत नहीं किया। कमलनाथ जी मध्यप्रदेश इसका जवाब पूछ रहा है।वीडी शर्मा ने कहा- आपके नेता चाहें गोविंद सिंह रहे हों। आपके नेता जो उस समय के केबिनेट के मंत्री जो थे उन सभी ने ये आरोप लगाया था कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गई है। और वही पैसा 281 करोड़ ऊपर पहुंचा था। मैं कमलनाथ आपसे पूछना चाहता हूं कि आपके नेताओं ने जो आरोप लगाए हैं। कमलनाथ आपकी सरकार के दौरान 7 बांध और नहर परियोजना के काम शुरू होने से पहले 877 करोड़ रु. का भुगतान कर दिया गया। ई टेंडर घोटाले की आरोपी कंपनी को 244 करोड़ रु. का भुगतान किया गया. और जनसंपर्क विभाग से तो 131 करोड़ रु. का भुगतान हुआ।

 

Kolar News 24 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.