Advertisement
इंदौर के लसूड़िया इलाके की एक होटल में कोचिंग टीचर ने जहर खाकर जान देने के मामले में प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में परिजनों ने 16 साल बड़े टीचर पर परेशान करने का आरोप लगाया था। बुधवार रात लसूड़िया पुलिस ने टीचर के खिलाफ प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज किया है।TI संतोष दूधी के मुताबिक ईशा पति संभव जैन निवासी विंध्याचल नगर ने होटल टेन इलेवन ग्रांड के कमरे में जहर खाकर जान दी थी। जिसमें परिवार ने संदीप तोमर पर परेशान करने का आरोप लगाया था। इस मामले में संदीप पर प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक ईशा की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पिता विपिन, मां सुनीता, बहन ईला और नंनद समीक्षा के बयान लिये। उन्होंने बताया कि 2017 से ईशा काम के दौरान संदीप के संपर्क में थी। शादी के बाद भी संदीप से उसकी एक मैसेज एप के माध्यम से चैटिंग होती थी।इसके साथ ही कॉल डिटेल में भी संदीप की जानकारी निकली थी। परिवार ने अपने बयान में आरोप लगाया कि संदीप ने ईशा के साथ जबरदस्ती संबध बनाए ओर शादी के नाम पर झूठ बोला। जिसके चलते वह काफी डिप्रेशन में चली गई।पुलिस के मुताबिक परिवार ने ईशा को लेकर सदर बाजार में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एक दिन पहले वह अपनी दादी के साथ तीन ईमली तक गई थी। यहां से वह लापता हो गई। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। बाद में लसूड़िया पुलिस के माध्यम से परिवार के लोगों को होटल टेन इलेवन ग्रांड में उसके शव होने मिलने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद परिवार के लोगा यहां पहुंचे थे। पुलिस मामले में संदीप की जल्द गिरफ्तारी करेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |