Advertisement
इंदौर में एक निजी कंपनी के मालिक पर रेप केस कराने वाली महिला खुद फंस गई है। डिमांड पूरी नहीं होने के चलते महिला ने कंपनी मालिक पर परेशान करने और धमकाने का मामला भी दर्ज कराया था। इससे परेशान होकर कंपनी मालिक ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है, जिसके बाद से वह फरार है।महिला अपने पति के साथ राहुल शर्मा के घर के सामने रहती थी। पड़ोसी होने के चलते राहुल की महिला से जान पहचान हुई। राहुल विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। रेप केस दर्ज कराने के बाद महिला का पति उसे तलाक दे चुका है। महिला ने कंपनी मालिक से कहा था कि जब तक वो जिंदा रहेगा, उसकी हर डिमांड पूरी करनी पड़ेगी। डिमांड पूरी नहीं करने पर बार-बार जेल भिजवाएगी। रेप केस वापस लेने के एवज में 30 लाख रुपए मांग रही थी।राहुल ने महिला से कहा कि वह उसे काफी रुपए और ज्वेलरी दे चुका है और अब कुछ नहीं देगा। महिला ने कहा कि जब तक वह जिंदा रहेगा, उसके कहे मुताबिक रुपए देने होंगे, उसकी मांगें पूरी करनी पड़ेगी। नहीं करने पर वह उसे बार-बार जेल भिजवाती रहेगी। रेप केस वापस लेने के लिए उसने 30 लाख रुपए मांगे।राहुल के इनकार करने पर 7 अप्रैल को महिला ने विजय नगर थाने में परेशान करने और धमकाने की शिकायत कर दी। जिसमें राहुल ने अग्रिम जमानत ले ली। इसके बाद राहुल ने पूरे सबूत इकट्ठा कर अपने वकील के माध्यम से ब्लैकमेलर महिला के खिलाफ लिखित शिकायत की। पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और लसूड़िया पुलिस से भी की। वरिष्ठ अफसरों के आदेश के बाद बुधवार को इस मामले में लसूड़िया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |