Advertisement
प्यार में जज्जती भी अच्छी नहीं होती है.इंदौर में एक्रोपालिस कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। स्टूडेंट ने 11 अप्रैल 2023 को अपने कमरे में सुसाइड कर लिया था। दो लाइन के सुसाइड नोट में उसने पेपर बिगड़ने की बात की थी। हालांकि परिवार के लोग इसके पीछे शुरू से ही अन्य कोई कारण मान रहे थे। इसे लेकर वह वरिष्ठ अफसरों से भी मिले थे।पुलिस ने जब छात्रा की कॉल डिटेल निकाली तो मामला कुछ और ही निकला। इधर रूम मैट के बयान के आधार पर उसके एक दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।TI शशिकांत चौरसिया के मुताबिक धार जिले के मनावर की रहने वाली हर्षिता विनोद शिंदे की मौत के मामले में पुलिस ने उसके गांव के ही रहने वाले दोस्त किशन सुरेश नामदेव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया है। टीआई के मुताबिक हर्षिता शिंदे इंदौर मै किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी।उसके गांव का लडका किशन नामदेव जो गांव से हर दिन हर्षिता को फोन से बात करता था। दोनों के बीच अफेयर भी था। रोज उससे पूछता था कि तुम कहां हो क्या कर रही हो और हर्षिता किसी दूसरे दोस्त व अन्य किसी से भी बात करती थी तो किशन नामदेव कभी कभी इंदौर आकर हर्षिता का फोन चेक करता। शंका करता था। इस बात को लेकर वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाती थी।सहेली के मुताबिक इन हरकतों की वजह से हर्षिता डिप्रेशन में आ गई थी। इससे उसका पेपर भी बिगड़ गया था। मामले में सहेली के बयान ओर कॉल डिटेल के बाद पुलिस ने किशन को आरोपी बनाया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |