Advertisement
एक किसान की सौतेली मां के बेटों ने पैतृक जमीन अकेले ही हड़प ली और उसे बेच भी दिया। अब किसान महिनों से कार्रवाई के लिए भटक रहा, लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। ऐसे में समाजजन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।ग्राम बोरखेड़ा निवासी गोविंद पाटीदार अपने गांव व समाज के लोगों के साथ गुरुवार को सीएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह बोरखेड़ा में रह रहे हैं। पहले वे हरियाखेड़ा गांव में रहते थे। उनके पिता भेरूलाल के पिता रूघनाथ पाटीदार की दो पत्नियां थीं। इसमें से पहली से भेरूलाल व दूसरी पत्नी से चैनराम, भगतराम व मेवालाल पुत्र हैं। रूघनाथ के नाम से विभिन्न सर्वे नंबर की 14 बीघा 17 बिस्वा जमीन थी। इसका एक हिस्सा भेरूलाल के बंटवारे में आना था, लेकिन सौतेले भाइयों ने पूरी जमीन खुद के नाम करा ली। इस त्रुटिपूर्ण नामांतरण को लेकर एसडीएम कार्यालय में शिकायत की थी, जहां से 10 नवंबर 2022 को एसडीएम ने जांच में पाया कि नामांतरण गलत हुआ है। गोविंद पाटीदार ने बताया कि दादा रूघनाथ का निधन 2011 में हुआ। फौती नामांतरण 2000 में ही कर दिया जो गलत है। एसडीएम आदेश की प्रति लगाकर थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। थाना प्रभारी गडरिया ने बताया कि ज्ञापन के तथ्यों की जांच के साथ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |