Advertisement
जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्मी स्टाइल में आंध्रप्रदेश से जबलपुर लाया गया 136 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का ट्रक भी जप्त किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी विदिशा जिले के रहने वाले है और आंध्रप्रदेश के वारंगल से गांजे की खेप लेकर जबलपुर आए थे। आरोपी गांजे की खेप को जबलपुर में खपाते की इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्मी स्टाइल में आंध्रप्रदेश से जबलपुर लाया गया 136 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का ट्रक भी जप्त किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी विदिशा जिले के रहने वाले है और आंध्रप्रदेश के वारंगल से गांजे की खेप लेकर जबलपुर आए थे। आरोपी गांजे की खेप को जबलपुर में खपाते की इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।गोरखपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तिलवारा रोड़ से नयागांव होते हुए एक ट्रक क्रमांक MH18- BG- 8078 गोरखपुर तरफ आ रहा था। गांजा की बड़ी खेप की जानकारी लगते ही गोरखपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे अपनी टीम के साथ नयागांव हनुमान मंदिर के पास पहुंचे और ट्रक को रोककर जब चेक किया तो नारियल की बोरी के बीच में गांजा मिला। पुलिस नें जब ट्रक में रखें 130 बोरे को चेक किया तो 136 किलो 300 ग्राम गांजा उसमें मिला। पुलिस ने ट्रक के मालिक भूपेंद्र यादव और चालक डोंगर सिंह यादव को गिरफ्तार किया। ट्रक में नारियल की बोरियों की बीच में बरामद गांजे की कीमत करीब 27 लाख रुपए बताई जा रही है।गांजा आंध्र प्रदेश के वारंगल डिस्ट्रिक्ट से लाया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी रास्ते भर गांजा बेचते हुए जबलपुर पहुंचे और यहां भी सप्लाई करने वाले था कि उससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा। जिस ट्रक से गांजा भर कर लाया जा रहा था वो महाराष्ट्र पासिंग है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ट्रक मालिक भूपेंद्र यादव और ड्राइवर डोंगर सिंह यादव दोनों विदिशा के रहने वाले हैं, पुलिस इन दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारंगल से जबलपुर पहुंचा गांजा कहां कहां और किन किन लोगों के बीच खपाने की तैयारी चल रही थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |