Video

Advertisement


जमीनी विवाद में महिलाओं को भू माफियाओं ने बेरहमी से पीटा
 महिलाओं ने भी आरोपियों से हाथापाई की

मध्य प्रदेश में भूमाफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है.ग्वालियर में जमीनी विवाद में आदिवासी महिलाओं की भू माफियाओं द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के रामनगर बस्ती की है। VIDEO में आधा दर्जन युवक तीन महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटते हैं फिर मुंह और चेहरे पर लात घूसे मारकर बेहरमी से पीटते हैं।अपने बचाव में महिलाओं ने भी आरोपियों से हाथापाई की। मारपीट में घायल हुई महिलाओं को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भेजकर दोनों ही पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बता दें कि मारपीट में घायल महिलाओं का आरोप है कि उन्हें, रामनगर आदिवासी बस्ती में सरकारी जमीन पर शासन की तरफ से पट्टा मिला है, लेकिन कुशवाहा समाज के कुछ लोग उन्हें पट्टा होने के बाद भी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे। उन्होंने बाकायदा इसके लिए विवाद ना बढ़े कुशवाहा समाज के लोगों को पट्टा होने के बाद भी पैसे दे दिए, लेकिन फिर भी कुशवाहा समाज के लोगों की नियत बदल गई, उन्होंने जमीन पर निर्माण करने से इंकार कर दिया। जब आदिवासी महिलाओं ने इस बात का विरोध किया और अपनी जमीन पर कब्जा वापस मांगा तो कुशवाहा समाज के लोग मारपीट पर आमदा हो गए। तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने तीन आदिवासी महिलाएं ममता, सुनीता और रानो आदिवासी को लात घूसों से बेरहमी से पीटा, जब उन्हें बचाने के लिए उनके परिवार के कुछ सदस्य आए तो उन्हें भी उन्होंने बेरहमी से पीटा गया। इस घटना में सुनीता नाम की महिला को गंभीर रूप से चोटें आई हैं, बीच-बचाव करने आए सुनीता के पति संजू को भी बेरहमी से पीटा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।महिला का आरोपमहिला रानो का आरोप है कि दबंग वहां निर्माण कार्य करने देना नहीं चाहते है। इसके लिए आए दिन विवाद कर रहे हैं। वहीं मारपीट की शिकार दूसरी महिला ममता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। लगातार हम पर हमले हो रहे हैं। दूसरे पक्ष ने इन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने क्रॉस FIR दर्ज की है।

Kolar News 20 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.