Advertisement
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा।भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृ़हमंत्री ने कहा- एक व्यक्ति के गले में पट्टा बांध कर अमानवीय कृत्य करने वालों की निंदा करने के लिए कांग्रेस के दिल्ली से भोपाल तक और भोपाल से लेकर गांव की चौपाल तक कांग्रेस के नेताओं का एक शब्द नहीं निकला। वे चचाजान दिग्विजय सिंह जो उत्तराखंड और विदेश कमलनाथ जो कहते थे हिंदू हूं, बेवकूफ नहीं हूं। वो हिंदू का ही बेटा था जिसके गले में पट्टा बांधकर भौंकने के लिए कहा गया। धर्म परिवर्तन की जहां बात आई, एक शब्द नहीं बोला। एक ने भी निंदा नहीं की बुल्डोजर चलने पर आपत्ति कर रहे हो। सारा काम विधि सम्मत हुआ है। विधि के अनुसार सरकार काम कर रही है। आप तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हो। यह प्रदेश की जनता अच्छी तरह से
मप्र में ऐसी विकृत मानसिकता को कुचल देंगे। पीडित के भाई ने कहा कि और भी लोगों को धर्मांतरण की आशंका जताई है। इसको लेकर नरोत्तम ने कहा- पुलिस हर एंगल पर जांच करेगी। जो भी धर्मांतरण की कोशिश करेगा। इस तरह से अमानवीय कृत्य करेगा। तो इस तरह की मानसिकता को मप्र में कुचल देंगे। एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। अभी तक कुल 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं। मैंने कल भी कहा था आज भी कह रहा हूं कि हम इस तरह की जो मानसिकता है इस मध्य प्रदेश के अंदर उसको उसको कुचल देंगे।नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा कमलनाथ अभी तात्कालिक रूप से छिंदवाड़ा में हारे हैं। उस हार की समीक्षा करने के लिए वे छिंदवाड़ा जा रहे हैं। मेरी उन्हें व्यक्तिगत सलाह है छिंदवाड़ा में थोड़ा समय दें। नहीं तो, आने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा में ही होने वाला है।कमलनाथ के चक्की वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ को क्या उद्योगपति व्यक्ति हैं। पुलिस कर्मचारियों की वर्दी पर टिप्पणी करना मैं ठीक नहीं समझता हूं। उनको यह शोभा नहीं देता। वह बीच-बीच में समय-समय पर इस तरह की अधिकारियों - कर्मचारियों की बात बोलते रहे हैं। आज के बाद कल भी आता है, कल के बाद परसों भी आता है। यह जो खिसियाहट है कि हमारी चक्की बारीक पीसती है। कमलनाथ जी अब मिक्सर का जमाना आ गया। आप अभी चक्की पर ही अटके हो। चक्की के दोनों पाट टूट गए। आप तय मान कर चलो कि आपका कल आने वाला है। आप वही है जो कहते थे कि अगले 15 अगस्त को झंडा हम फहराएंगे। विधायक दल की अगली बैठक सीएम हाउस में होगी। आपकी एक भी बात सही नहीं निकली। यह भी सही नहीं होगी।गीताप्रेस को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मैं आचार्य प्रमोद कृष्णम् के बयान से सहमत हूं। जयराम रमेश जी, यह कांग्रेस पूर्वाग्रह से ग्रसित है। गीता प्रेस जब से रामायण, गीता देश के अंदर छाप रही है जब भाजपा नहीं हुआ था। लेकिन विकृत मानसिकता के लोग कभी-कभी कुछ तो भी बोल जाते हैं। इसलिए प्रमोद कृष्णम् ने ठीक कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में इटालियन कल्चर का जो कांग्रेस के अंदर प्रवेश हुआ। इटालियन कल्चर वाले समझ नहीं सकते, गीताप्रेस की इस भारतीय और सनातन के लिए कितनी आवश्यकता है कितनी महत्ता है। इनकी आपत्ति सिर्फ यही है क्योंकि वह सिर्फ गीता और रामायण छापते हैं उनकी छपी हुई हर गीता और रामायण हिंदुस्तान के हर नागरिक के मंदिर में रखी रहती है बस यही आपत्ति है। यही तुष्टिकरण की राजनीति है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |