Advertisement
खंडवा से सटे गांव बडगांव गुर्जर में सोमवार सुबह हुए जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों के विवाद में 5 लोग घायल हो गए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद की वजह खेत पर तार फेंसिंग लगाने का है। एक पक्ष ने सरकारी नाले से सटी जमीन पर तार फेंसिंग के लिए लोहे के एंगल गाड़ दिए। तभी दूसरे पक्ष ने उस जगह को अपने स्वामित्व की बताते हुए मारपीट शुरू कर दी।गुर्जर समाज के महेश पिता बलीराम और हीरालाल पिता चेतराम के बीच विवाद हुआ है। हीरालाल ने गलती स्वीकार करते हुए तार फेंसिंग के एंगल हटा लेने की बात कह दी थी। लेकिन पुरानी रंजिश को लेकर महेश ने कहा कि तुमने एंगल गाड़ा ही क्यों, जमीन यहां तुम्हारी जमीन है ही नही। हीरालाल का आरोप है कि महेश ने लोहे का एंगल उखाड़कर उसी से मारपीट की। उसके परिवार वालों ने लट्ठ, खरालिये से पीटा। हम चार लोग घायल हुए है। इधर, खूनी संघर्ष में महेश भी घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया है। दोनों पक्षों ने थाना कोतवाली पर शिकायत दर्ज कराई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |