Advertisement
मुरैना के अंबाह में अंजाम दिए गए ऑनर किलिंग के मामले में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रेमी जोड़ा शिवानी तोमर और राधेश्याम तोमर दिख रहे हैं। शिवानी कह रही है कि वह और राधेश्याम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। वे दोनों अपनी मर्जी से घर से भागे हैं। शिवानी राधेश्याम से शादी करने की बात भी कह रही है। यह वीडियो 6 से 11 मई के बीच का बताया जा रहा है।अंबाह के रतन बसई गांव में रहने वाली शिवानी तोमर (18) और पुरा बरबाई निवासी राधेश्याम तोमर (21) एक-दूसरे से प्रेम करते थे। उनके घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, इसलिए शिवानी और राधेश्याम 6 मई को घर से भाग गए थे। 11 मई को दोनों को उत्तर प्रदेश से ढूंढकर अंबाह थाने लाया गया। यहां पुलिस ने दोनों को उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया था।शिवानी और राधेश्याम 3 जून को एक बार फिर लापता हो गए। 4 जून को घरवालों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। राधेश्याम के परिजन ने शिवानी के घरवालों द्वारा प्रेमी जोड़े की हत्या करने किए जाने का अंदेशा भी जताया था।उन्होंने मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र चौहान से मिलकर पूरा मामला बताया। चौहान ने संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक जितेंद्र शर्मा को विशेष इन्वेस्टिगेशन करने के निर्देश दिए। जांच के दौरान मोबाइल की कॉल डिटेल, सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर और अन्य तथ्यों के आधार पर शिवानी के घरवालों पर पुलिस का शक गहरा गया।पुलिस ने शिवानी के परिवारवालों से सख्ती से पूछताछ की। इसमें वे टूट गए। शिवानी के पिता राजपाल तोमर ने पुलिस के सामने कबूल कर लिया कि उन्होंने दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव चंबल नदी में फेंक दिए।फिलहाल, पुलिस दोनों शवों को नदी से निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |