Advertisement
ग्वालियर। वर्ष 2023-24 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव है, आपकी मेहनत से ही हम 2019 का चुनाव जीते, विधानसभा उपचुनाव जीते, नगर परिषद बैराड़ और पोहरी का चुनाव जीते हैं। आपकी मेहनत के कारण आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है, हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी समय में होने वाले चुनावों में भी आप सभी के सहयोग और समर्पण से हम प्रचंड जीत दर्ज करेंगे। यह बात रविवार को पोहरी विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। बैठक का आयोजन बैराड़ नगर के ठाकुर बाबा मंदिर पर हुआ।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा राजू बाथम ने कहा कि हमारा संगठन अनवरत काम कर रहा है। संपर्क से समर्थन, लाभार्थी सम्मेलन, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठकें संपन्न हो रही है। आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ता एकजुट हैं। राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कमल के निशान के लिए एकजुट होकर प्रदेश और देश में कमल खिलाएं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम संपर्क से समर्थन में सांसद शेजवलकर ने वीरेंद्र गुप्ता संचालक राइजिंग पव्लिक स्कूल एवं बृजेश अग्रवाल से मुलाकात कर उनको भाजपा सरकार द्वारा हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया। बैठक में नरेंद्र विरथरे राज्यमंत्री दर्जा, प्रहलाद भारती राज्यमंत्री दर्जा, प्रथ्वीराज जादौन जिला महामंत्री, सोनू विरथरे जिला महामंत्री, दिलीप मुद्गल जिलाउपाध्यक्ष, रामकली चौधरी जिला उपाध्यक्ष, मुकेश चौहान जिलामंत्री, अवतार गुर्जर जिला मंत्री, नरोत्तम रावत जिला मंत्री, आशुतोष जैमिनी मंडल अध्यक्ष, मालती रावत नगर परिषद अध्यक्ष, शिवकुमार धाकड़ मंडल अध्यक्ष, विक्की मंगल मंडल अध्यक्ष,मंडल पदाधिकारी वरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |