Advertisement
चुनाव से पहले ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है.खंडवा के कांग्रेस दफ्तर में रविवार को लात-घूंसे चले, नेताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तक उठा ली। विवाद का कारण सुरेश पचौरी और अरूण यादव गुट के समर्थकों में आपसी मतभेद होना है। प्रभारी प्रदेश सचिव संजय दत्त की वन टू वन चर्चा के दौरान अरूण यादव समर्थक मोहन ढाकसे ने मुस्लिम नेता सलीम पटेल को बीजेपी का एजेंट बता दिया। पटेल पसमांदा मुस्लिम समाज संगठन के प्रदेश प्रभारी है। इस बात हंगामा हुआ और थम गया। थोड़ी देर बात फिर दो नेताओं में विवाद हुआ।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |