Advertisement
मुरैना के अंबाह में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। दोनों के शव चंबल नदी में फेंक दिए। रविवार को पुलिस चंबल नदी के रेह घाट पर पहुंची। फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम चंबल नदी में शवों को तलाशने में जुटी है।अंबाह के रतन बसई गांव में रहने वाली शिवानी तोमर (18) और पुरा बरबाई के राधेश्याम तोमर (21) एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों 3 जून से लापता थे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस 15 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। युवक के परिवार वालों के आशंका जताने के बाद एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा ने युवती के परिजनों से पूछताछ की। शनिवार को उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। युवती के पिता ने 1 जून को युवक के परिजनों को धमकी भी दी थी।शिवानी और राधेश्याम 6 मई को भी घर से भागे थे। तलाश करने पर 11 मई को वे उत्तर प्रदेश के लखना गांव में मिले थे। तब पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। राधेश्याम के भाई घनश्याम सिंह तोमर ने बताया कि 1 जून को शिवानी के पिता ने उन्हें कॉल कर धमकी दी थी कि अपने भाई को समझा लो। उसे गांव से दूर भेज दो नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद 3 जून को मेरा भाई और शिवानी लापता हो गए। हम उन्हें तलाश कर रहे थे। पुलिस को इस धमकी के बारे में बताया तो उन्होंने शिवानी के पिता से पूछताछ की। उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |