Advertisement
उज्जैन। महाकाल दर्शन करने के बाद उज्जैन से रतलाम जा रहे एक परिवार की कार की भीड़ंत सामने से आ रही कार से हो गई। दुर्घटना में रतलाम निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 7 घायल हैं।
भैरवगढ़ थाना पुलिस के अनुसार घटना चकरावदा टोल के पास की है। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर शव का पीएम कराया है। पुलिस ने बताया कि निकिता पिता लालचंद राठौर निवासी अलकापुरी थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पिता लालचंद 58 वर्ष, भाई कुंदन,भाभी निलीमा, भतीजी अरन्या के साथ कार से महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे। सामने से आ रही कार एमपी 13 सीडी 5433 के चालक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें लालचंद राठौर की मौत हो गई। निकिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |