Advertisement
ग्वालियर में 9 जून की रात युवक की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड के पिता और मामा ने भाड़े के शूटर बुलवाकर कराई थी। पुलिस ने दो हमलावर और युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का मास्टरमाइंड मामा और एक अन्य आरोपी फरार हैं। पकड़े गए हमलावरों पर चोरी और मारपीट के केस पहले से दर्ज हैं।पूछताछ में सामने आया है कि युवक दो बार युवती की शादी तुड़वा चुका था। उसका रिश्ता तीसरी बार तय हुआ था। शादी 22 जून को तय की। परिवार को डर था कि कहीं तीसरी बार भी बेटी की शादी टूट न जाए। युवती के मामा ने शहर के गुंडों के साथ साजिश रची। गुंडों पर 10 से 15 दिन में 1 लाख रुपए खर्च कर दिए। हमलावरों ने युवक पर तीन गोलियां चलाईं। काम पूरा हो जाने के बाद एक गोली खुशी में हवा में चलाई।23 साल का यश राठौर ग्वालियर के घास मंडी में रहता था। 9 जून की रात वह ममेरे भाई नरेंद्र के घर होते हुए लौट रहा था। वह मंगलेश्वर रोड से गुजर रहा था, तभी उसे तीन हमलावरों ने घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने यश को टारगेट करते हुए तीन गोलियां चलाई थीं। एक गोली उसकी पसलियों को डैमेज करते हुए आर-पार हो गई थी। दूसरी उसके पेट में लगी थी। तीसरी मिस फायर होकर सड़क पर लगी थी। घायल हालत में उसे फूलबाग स्थित अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से जेएएच के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था। देर रात उसकी मौत हो गई थी।यश के पिता रामवरन सिंह राठौर ने केस कराया था। भाई नरेंद्र ने पुलिस को बताया था कि एक युवती से यश की दोस्ती थी। यह बात उसके पिता, भाई को खटकती थी। पुलिस ने इस आधार पर जांच शुरू कर दी। एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक, हत्या के आरोपी घटना के बाद बाइक को पार्किंग में रखकर झांसी होते हुए मथुरा चले गए थे। मथुरा में लोकेशन मिलने पर पुलिस जब वहां पहुंची, तब आरोपी वापस ग्वालियर भागे। इनके बहोड़ापुर इलाके में होने की सूचना मिली। इस पर दो हमलावर अभिषेक नाडिया और सन्नी तोमर को अरेस्ट कर लिया गया। सागर शुक्ला भाग निकला।आरोपियों से पूछताछ के बाद युवती के पिता भूषण शर्मा को गिरफ्तार किया गया। भूषण का साला पवन तिवारी घटना से एक दिन पहले दिल्ली भाग गया था। हमलावर हजीरा कांच मिल के रहने वाले हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |