Advertisement
प्यार में जान देने वाली कहावतें तो अक्सर सुनी जाती है.लेकिन इस कहावत पर अमल करने वाला एक मामला इटारसी से सामने आया है.एक नाबालिग प्रेमी के लिए प्रेमिका ने फांसी लगा ली. नाबालिग लड़की के परिजनों ने 24 मई को केसला थाने में अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 6 जून को लड़की पिपरिया के पास एक गांव में मिली। इसी दिन वह 18 साल की हुई। पुलिस ने लड़की को वहां से लाकर मेडिकल करवाया और अगले दिन परिजनों के सुपुर्द कर दिया।आरोपी प्रेमी लड़के पर अपहरण, रेप का केस दर्ज हुआ था। नाबालिग प्रेमी को बैतूल बाल न्यायालय भेज दिया गया। प्रेमी को बाल न्यायालय में भेजने से नाराज किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना केसला के पास की है। पुलिस ने कहा प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का है। हालांकि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शनिवार दोपहर उसका शव लटका मिला।केसला ब्लॉक के गांव में वंशकार परिवार की लड़की ने घर की छत पर खंभे में गमछा बांधा और फांसी लगा ली। मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी। केसला थाने के एएसआई भोजराज वरबड़े ने बताया 24 मई को यह लड़की बंगाली समाज के लड़के के साथ भाग गई थी। उस समय वह नाबालिग थी। लड़का नर्मदापुरम की ग्वालटोली, बंगाली कॉलोनी का था। केसला थाने में मां की सूचना पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज था। केसला पुलिस ने मार्ग कायम कर लड़की का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। प्रथम दृष्टि में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है जिसकी जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |