Advertisement
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर भोजपुर थाना क्षेत्र में खिलचीपुर रोड़ स्थित चैकपोस्ट के समीप तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक सहित दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
थानाप्रभारी जितेन्द्र मावई के अनुसार शनिवार रात एनएच-52 पर भोजपुर-खिलचीपुर रोड़ स्थित चैकपोस्ट के समीप भीलवाड़ा से राजगढ़ तरफ जा रही तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी कार क्रमांक एमपी 04 सीएन 1698 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में पीछे बैठे आकाश उर्फ बबलू (22) पुत्र हेमसिंह गुर्जर निवासी बाजारगांव थाना अहमदपुर जिला सीहोर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार चालक कान्हा पुत्र हरीसिंह गुर्जर निवासी जगमेरा थाना नजीराबाद और मोहन (30)पुत्र चंदरसिंह गुर्जर निवासी तीतरी थाना लीमाचैहान गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक और घायल युवक आपस में रिश्तेदार बताए गए है साथ ही वह कार से भीलवाड़ा में आयोजित परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मोहन गुर्जर की रिपोर्ट पर कार चालक कान्हा के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |