Video

Advertisement


आरोपी राजन खान करता था युवती को ब्लैकमेल
लव जिहाद पर मचे बवाल के कारण संजना घबरा गई थी

जबलपुर में नेशनल प्लेयर संजना वरकडे के मौत के मामले में जबलपुर पुलिस ने रीवा से आरोपी राजन खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजन खान का असली नाम अब्दुल मंसूरी है। जो रीवा में रहता हैं। संजना और राजन के बीच ब्रेकअप की बात चल रही थी। लेकिन अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन को यह फैसला मंजूर नहीं था। जिसके कारण वह संजना को फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था साथ ही नाके मां-बाप को भी परेशान किया करता था। वहीं पिता हरनाम बरकडे की शिकायत के बाद पुलिस ने अब्दुल उर्फ राजन रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।संजना के पिता हरनाम वरकडे ने बताया आरोपी अब्दुल मंसूरी अपना नाम राजन बताकर बेटी को जाल में फंसाया था। लेकिन बेटी को बाद में मालूम हुआ कि राजन का असली नाम अब्दुल मंसूरी है जो एक मुस्लिम समुदाय से आता है। इसका जिक्र बेटी संजना ने अपनी मां से भी किया था। संजना डरी हुई थी इसी कारण उसने मुझे यह सब बात नहीं बताई थी। हालांकि लड़के ने लगाकर 20 हजार लेकर तीन पत्ती आने को कहा था और जान से मारने की धमकी दी थी।संजना के सुसाइड से कुछ दिन पहले ही राजन खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर 'क्लोज फ्रेंड' टैग से प्राइवेट स्टोरी अपलोड की थी। इस VIDEO स्टोरी में वह संजना के साथ है। VIDEO संजना के तमाम दोस्तों ने देखे थे। उसने राजन को VIDEO हटाने के लिए कहा था। इस बात पर दोनों में अनबन भी हुई थी।दोस्तों से पता चला था कि संजना और राजन कभी रिलेशनशिप में थे। लेकिन, इन दिनों लव जिहाद पर मचे बवाल के कारण संजना घबरा गई थी। उसे पिता की डांट का भी डर था। वह राजन से रिश्ता खत्म कर चुकी थी, लेकिन वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था।

Kolar News 9 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.