Advertisement
प्यार दोस्ती और धोखे का मामला ग्वालियर से सामने आया.जहां पति के निधन के बाद अपने दो बच्चों के साथ रह रही विधवा महिला को शादी का वादा कर और बच्चों को अपनाने का झांसा देखकर एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला की मुलाकात एक शादी समारोह में उससे हुई थी, कुछ दिन बाद उनकी अच्छी जान पहचान हो गई। युवक ने महिला से शादी का प्रस्ताव रखकर उसे अपनाने काे कहा तो महिला भी उससे शादी करने के लिए तैयार हो गई, जिस पर युवक ने कुछ दिनों में शादी करने का वादा करके साथ दुष्कर्म किया।जब भी महिला युवक से शादी करने के लिए कहती तो वह हर बार आजकल में शादी करने की बात कहकर हर बार टाल जाता। महिला ने शादी की जिद की तो वह साफ मुकर गया। दुष्कर्म और शोषण की शिकार पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया हैग्वालियर थाना पुलिस ने 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर नीलेश पवार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया है कि उसके पति की मौत हो गई थी और पांच साल पहले 9 अप्रैल 2018 को एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात नीलेश पवार से हुई थी। धीरे-धीरे उनके बीच अच्छी जान पहचान फिर गहरी दोस्ती हो गई, उसी दौरान नीलेश ने उससे शादी का वादा और बच्चों को अपनाने का झांसा देकर नजदीकी बढ़ाई और पिछले पांच साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है, अब जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह शादी के वादे से मुकर गया और उससे बात करना बंद कर दिया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार उसके घर और संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |