Advertisement
अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम औढेरा में स्थित औढेरा बांध में नहाने गए एक बालक की गुरुवार की दोपहर डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर सरपंच एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच कर इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम किरर निवासी राजेंद्र यादव का 9 वर्षीय पुत्र दीपू उर्फ दीप नारायण यादव जो परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ गांव के बांध में गुरुवार की दोपहर नहाने गए जहां नहाने दौरान पानी में डूबने से बालक की मौत हो गई।
मृतक के पिता राजेंद्र यादव को बुधवार की सुबह काम के दौरान जहरीले सांप के काटने से गंभीर होने पर पत्नी एवं मां के साथ उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर आकर भर्ती होकर उपचार करा रहे थे। मॉ मृतक पुत्र दीपू उर्फ दीप नारायण यादव एवं 6 वर्षीय पुत्री को अपने रिश्तेदार देवशरण यादव औढेरा के कठेवाटोला के पास देखरेख के लिए छोड़कर आई थी। गुरुवार की दोपहर दीपू अपने रिश्तेदार देवन यादव की छोटी पुत्री एवं बुलचू यादव के साथ औढेरा बांध में नहाने के लिए गए जहां नहाने दौरान अचानक दीपू गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया, कुछ देर बाद नहीं निकलने पर बांध के पास से गुजर रहें संतू यादव को बच्चियों द्वारा बताए जाने पर संतू यादव बांध के अंदर पानी में घुसकर खोजबीन की जिस पर दीपू को बांध के पानी से बाहर निकाल कर देखा तो दीपू की मौत हो चुकी थी।
जानकारी मिलने पर औढेरा गांव में चल रही ग्राम सभा के बीच से सरपंच जयपाल सिंह सहित काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे कर मृत बालक के परिजनों को सूचना दी गई जिस पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ईलाज करा रहें पिता राजेंद्र यादव पत्नी एवं अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |