Advertisement
खंडवा के गुड़ीखेड़ा में रहने वाले लोगों ने शहर के दीनदयाल पुरम में रहने वाले अजीत लाड़ के खिलाफ एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है। गुड़ी खेड़ा निवासी नंदकुमार जायसवाल, जितेंद्र विश्वकर्मा, विपिन यादव, सलीम, शुभम जायसवाल, दिगंबर टपासे समेत 19 लोगों का कहना है कि हम गुड़ी में स्थायी निवासी है। हमारा पुश्तैनी मकान है। कुछ लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के भी मकान बने हुए हैं। ग्राम पंचायत व अन्य संबंधित दस्तावेज में नाम भी दर्ज है।बावजूद खुद को पत्रकार बोलने वाला अजीत लाड़ गांव आकर हमें धमका रहा है। उसने ग्रामीणों से कहा कि सभी के मकान, दुकान की जमीनें शासकीय कोटवार, चराई भूमि, ग्राम पंचायत, वन विभाग, राजस्व विभाग समेत दूसरे लोगों की है। ग्रामवासियों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। खबर छापने से सभी के मकान पर बुलडोजर चल जाएगा। पिछले 15-20 दिनों से अजीत लाड़ हमसे 60-60 हजार रुपयों की मांग कर रहा है। उसने धमकाया कि यदि रुपए नहीं दिए तो मैं खबर छापूंगा। दूसरे समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वालों को भी बुलाकर खबर बनवाऊंगा। आवेदकों ने एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल से मांग की है कि लाड़ की अवैध मांग पर रोक लगाते हुए उचित कार्रवाई की जाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |