Advertisement
रतलाम के पिपलौदा थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव में जमीन विवाद के चलते हुए गोलीकांड के बाद प्रशासन का एक्शन देखने को मिला है । गोली चलाकर दहशत फैलाने और सांप्रदायिक माहौल खराब करने के मामले में आरोपी इकबाल बैग के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है । बोरखेड़ा गांव में स्थिति तनावपूर्ण होने पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा रात में ही गांव में पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली थी।इसके बाद प्रारंभिक जांच में आरोपी इकबाल बैग का निर्माण अवैध पाया गया। जिसे जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापत के नेतृत्व में पहुंचे प्रशासन के अमले ने हटा दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी जावरा, एसडीओपी सैलाना व थाना प्रभारी पिपलोदा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे ।जानकारी के अनुसार मगलवार रात्रि करीब 8 बजे के पिपलौदा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद के चलते इकबाल बेग ने लच्छू सेठ उर्फ लक्ष्मण दास सिंधी को गोली मार दी । लक्ष्मण दास के बाएं हाथ में गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। विवाद में मारपीट के दौरान गोली चलाने वाला आरोपी इकबाल और उसकी बेटी कविता भी घायल हुए ।गोली कांड की खबर से क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपरवाडा के इकबाल का बोरखेड़ा में पोल्ट्री फार्म है । जिसके पास लच्छू सेठ की जमीन भी है । दोनो का पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बीती रात इसी विषय को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और आरोपी इकबाल ने लच्छू सेठ पर गोली मार दी। बाए हाथ में गोली लगने पर घायल लक्ष्मणदास सिंधी को जिला अस्पताल रतलाम रेफर किया गया । वहीं, अन्य घायलों का जावरा शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |