Advertisement
ग्वालियर में शातिर महिलाओं से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है.ये महिलाएं स्टेशन पर आने जाने वाले मुसाफिरों को घेरकर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपए छीनने और ऐंठने का काम करती थी.इन शातिर महिलाओं को पुलिस ने दो दिन की मशक्कत के बाद पकड़ा है। इनकी एक साथी भागने में सफल हो गई है। दो दिन पहले इन महिलाओं ने ग्वालियर निवासी एक युवक को स्टेशन परिसर में घेरकर ब्लैकमेल किया और दो हजार रुपए छीन लिए थे।युवक की शिकायत के बाद पुलिस इनकी निगरानी कर रही थी। रविवार को पुलिस को सफलता मिल गई। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि अभी तक कितने मुसाफिरों को यह शिकार बना चुकी हैं।शहर के पड़ाव थाना टीआई पीएस यादव ने बताया कि भिण्ड रोड गोवर्धन कॉलोनी निवासी शिवम शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा ने शिकायत की थी कि दो दिन पहले वह सिटी सेंटर से स्टेशन पहुंचा था। वह पोस्ट ऑफिस के पास ई-रिक्शा से उतरकर स्टेशन के अंदर जा रहा था। अभी वह होटल अम्बियंस से कुछ आगे पहुंचा ही था कि तभी चार महिलाओं ने उसे रोका और उससे रुपयों की मांग की और रुपए नहीं दिए तो उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो महिलाओं ने उसकी मारपीट की और उसकी जेब से दो हजार रुपए निकाल ले गई। वारदात का शिकार युवक पड़ाव थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। शिकायत पर एएसआई राधेश्याम दीक्षित, प्रधान आरक्षक अजय कुमार और महिला आरक्षक उपासना को संदेहियों की तलाश में लगाया और दो दिन की तलाश के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं को स्टेशन के पास से ही पकड़ा है, जबकि उनकी एक साथी फरार हो गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |