Advertisement
सिवनी। जिले के छपारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम देवगांव निवासी तीन बालक सोमवार को नहाने के लिये ग्राम के तालाब में गये थे, इस दौरान पानी मे डूबने से उनकी मौत हो गई है। मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
क्षेत्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम देवगांव निवासी आदर्श (06) पुत्र भारत झरिया, दीपांशु (05) पुत्र सुरेश यादव और आदित्य (05) पुत्र राजेश झरिया देवगांव स्थित तालाब में नहाने गये थे इस दौरान गहरे पानी में जाने के कारण उनकी मौत हो गई। नन्हें बालकों की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन ने ग्रामवासियों से की मदद से बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |