Advertisement
उज्जैन में भारी बारिश के कारण महाकाल लोक की मूर्तियां टूट गई.अब मूर्तियों के टूटने पर मध्यप्रदेश में राजनीती तेज हो गई है.खंडवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मुनीश मिश्रा ने कहा की.मध्यप्रदेश में जब-जब चुनाव आते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री को राम लोक, देवी लोक याद आता है। क्योंकि लाखों रुपए के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हो सके। आज महाकाल लोक में करोड़ों रुपए के हुए विकास कार्य, भगवान की मूर्तियों का निर्माण थोड़ी-सी आंधी तूफान में ही धराशाई हो गया। यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।इस दौरान अवधेश सिसौदिया, कुंदन मालवीय, रिंकू सोनकर आदि मौजूद थे। शहर अध्यक्ष ने कहा, जब पापियों के पाप का घड़ा भर जाता है, तो भगवान स्वयं माया रचकर पाप का भंडाफोड़ कर देते हैं। बीते रविवार उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में भी ऐसा हुआ प्रतीत होता है। उस दिन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली जिसे विज्ञान की भाषा में तेज आंधी या तूफान नहीं माना जा सकता। फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए महाकाल लोक में भ्रष्टाचार से बनाई गई मूर्तियां गिर गई।डॉ. मुनीश मिश्रा ने बताया, महाकाल की महिमा का भव्य निर्माण करने का संकल्प कमलनाथ जी ने किया था। लेकिन महाकाल लोक के नाम पर खुद का प्रचार करने और जमकर घोटाला करने का संकल्प कमीशनराज मामा का था। जिस प्रकार खंडवा में नर्मदा जल योजना को कांग्रेस की सरकार में स्वीकृत कराया गया और उसके बाद भाजपा सरकार आने पर गुणवत्ताहीन पाइप लाइन डालने से नर्मदा जल योजना की दुर्गति हुई है। आज शहर में बार-बार पाइप लाइन फुट रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि उनका ड्रोन सब जगह घूमता है। आखिर में जनता जानना चाहती है कि, पीएम मोदी का ड्रोन है कहा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |