Advertisement
इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' अपने दो दिवसीय इंदौर और उज्जैन भ्रमण के पश्चात शनिवार को दोपहर में इंदौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर उनके साथ उनकी बेटी गंगा दाहाल एवं नेपाल से आए अन्य अतिथि भी नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। प्रचंड को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायकगण रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़ तथा महेंद्र हार्डिया, भाजपा नेता गौरव रणदिवे तथा राजेश सोनकर, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Kolar News
3 June 2023
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|