Advertisement
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार डंपर और बाईक की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। टक्कर इतनी भीषण थी कि शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए और सड़क पर बिखर गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में कोतवाली थाना टीआई संतोष वाघेला ने बताया कि भगवान सिंह पुत्र बापू सिंह (70 साल) निवासी जलोदा थाना सुनेरा, मोहनलाल पुत्र भैरूलाल राठौड़ (50 साल) निवासी गुलाना और दुलीचंद पुत्र भंवरलाल राठौर (55 साल) निवासी गुलाना तीनों बाईक पर सवार होकर कही जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से बाईक की टक्कर हो गई। हादसे में भगवान सिंह और मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुलीचंद गंभीर रुप से घायल है।
उन्होंने बताया कि घटना की विभत्सता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद दोनों मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। हादसे की सूचना लगते ही यातायात थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाने के साथ शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद सड़क खून फैल गया, जिसे फायर ब्रिगेड से धुलवाया गया। फिलहाल घायल का उपचार ट्रामा सेंटर शाजापुर में चल रहा है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई थी। जिसे यातायात थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुचारू करवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2023 Kolar News.
Created By:
![]() |