Advertisement
रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है.जिसमें पति की प्रताड़ना से पीड़ित महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मामला खंडवा के कुमठा गांव का है.आत्महत्या के इस केस में पुलिस ने महिला के पति को आरोपी बनाया है। पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था। इस दौरान वह दो-दो दिन तक परिवार के पास नहीं जाता था। पत्नी आब्जेक्शन लेती तो वह उसे पीटता था। एक दिन विवाद के बीच महिला ने जहर खाकर जान दे दी।मामला थाना पिपलोद का है, टीआई एचएस रावत के मुताबिक, 23 मई को कुमठा ग्राम निवासी सुनिताबाई ने काकरोच मार दवा गटक ली थी। 25 मई को इलाज के दौरान महिला ने इंदौर के चौइथराम हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इस केस में मृतिका ने पुलिस बयान पर पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। प्रताड़ना के कारण ही आत्महत्या का कदम उठाने की बात कहीं। इस पर महिला के पति रामनारायण पिता नर्मदा शंकर गुर्जर पर आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धारा में केस दर्ज किया। जांच के दौरान मृतिका सुनिताबाई के पति रामनारायण गुर्जर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने बात सामने आई थी।पुलिस के अनुसार, सुनिताबाई और रामनारायण की शादी को 15 साल हो गए है। परिवार में 14 और 11 साल की 2 बेटियां है, इनके अलावा एक 10 वर्षीय बेटा है। माता-पिता और छोटा भाई अलग रहता है। पेशे से किसान है, उसके पास 7 एकड़ जमीन है। शादी के बाद से रामनारायण के कई अन्य महिलाओं से भी संपर्क है। इसी कारण पति-पति के बीच विवाद होता है। पिछले साल ही विवाद के कारण सुनिताबाई 3 महीने के लिए अपने मायके बखार चली गई थी। अंतत: वह इतनी परेशान हो गई कि उसने काकरोच मार दवा खाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी पति पर केस दर्ज है, गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |