Advertisement
रतलाम। जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के सैलाना शिवगढ़ रोड़ पर गुरूवार दोपहर में पीली मिट्टी की एक खदान के धंसने से चार लोग दब गए, जिसमें एक की मौत हो गई। तीन घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार खदान धसने से उसमें दब कर ग्राम नटवरपुरा निवासी 40 वर्षीय देवलीबाई की मौत हो गई, जबकि मृतका का पुत्र 12 वर्षीय दिलीप पुत्र कालूसिंह निनामा, 18 वर्षीय आशा पुत्री मोहनलाल भाभर तथा दस वर्षीय सोनू पुत्र कचरू घायल हो गए। जिनमें से दिलीप, आशा और सोनू को बचाव कार्य के दौरान निकाल लिया गया। जबकि देवलीबाई की अधिक मिट्टी में दबने से मौत हो गई। घायलों को सैलाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह लोग जमनापुल के नीचे पीली मिट्टी खोदने का काम कर रहे थे कि अचानक खदान धंस गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। साथ ही बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रुप सेे घायल दिलीप को जिला अस्पताल में रैफर किया। बताते है कि घर में लिपाई केे लिए यह लोग पीली मिट्टी की खुदाई करने पहुंचे थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |