Advertisement
मंदसौर। बिजली के झूलते तारों से करंट लगने के कारण जिले की मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम कित्तूखेड़ी में एक युवा किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसके खेत में विद्युत लाइन का तार चार दिन से नीचे तक लटका हुआ था। किसान ने इसकी शिकायत भी की थी पर ठीक नहीं किया गया और न ही उसमें बिजली सप्लाई बंद की गई। गुरुवार को युवा किसान 42 वर्षीय रामसिंह पुत्र बापूसिंह करंट की चपेट में आ गया।
युवा किसान की मौत के मामले में ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदसौर-मनासा मार्ग पर ग्राम झारड़ा में बस स्टेंड पर किसान का शव रख चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक रामसिंह ने कुछ दिनों पहले कंपनी के कार्यालय पर सूचना दी थी कि लटके हुए तार ठीक कर दे। यदि कंपनी के लोग इसे ठीक कर देते तो किसान की मौत नहीं होती।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |