Video

Advertisement


कांग्रेस ने लगाए तथ्यहीन आरोप: भूपेंद्र सिंह
bhopal, Congress , Bhupendra Singh

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को इलेक्शन इवेंट और सच्चाई से परे बताया है। उनका कहना है कि मेरी सारी चल-अचल संपत्ति पैतृक तथा घोषित है। पैतृक भूमि पर बैंकों से लोन लेकर निर्मित की गई संपत्ति को लेकर कांग्रेस भ्रमित कर रही है। कांग्रेस के जिन नेताओं ने मुझ पर तथ्यहीन आरोप लगाए हैं, उनके खिलाफ हम उचित वैधानिक कार्रवाई करते हुए मानहानि का केस दर्ज कराएंगे।

 

 

दरअसल, कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया एवं प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पुनीत टंडन ने मंगलवार को मीडिया से बात कर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर संपत्ति को आधार बनाकर आरोप लगाए हैं। मंत्री सिंह ने बिंदुवार जवाब देते हुए कांग्रेस नेताओं के सभी आरोपों को बेबुनियाद, भ्रामक और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि अव्वल तो मेरी पैतृक संपत्ति को भी कांग्रेस नेताओं ने मेरी स्वअर्जित बताते हुए झूठे लांछन लगाए हैं। हकीकत यह है कि मेरे स्वगीय पूज्य पिताजी के पास 12 गांव की मालगुजारी थी और हमारे परिवार के पास पीढ़ियों से करीब 1200 एकड़ जमीन थी। ये अधिकांश क्षेत्र सागर शहर से लगे हुए थे, शहरी क्षेत्र बढ़ने से इन जमीनों की कीमत भी बढ़ गई। अब इन जमीनों का आंकलन बढ़ गया तो मैं या मेरा परिवार इसके लिए दोषी कहां से हो गया।

 

 

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हास्यास्पद यह है कि मेरे द्वारा हर वर्ष दिए जाने वाले आयकर रिटर्न और चुनावों के समय दिए गए घोषणा पत्रों के आधार पर ही कांग्रेस ने मेरी संपत्ति का आंकलन किया है और उसकी वर्तमान कीमत बताते हुए मात्र अपने मंसूबों को पूरा किया है। होटल का निर्माण वर्ष 2002 में किया गया था, जो कि मेरी पैतृक भूमि पर बनाई गई है। होटल, आवास, दुग्ध डेयरी के निर्माण के लिए समय-समय पर हमने 42 करोड़ 45 लाख 86 हजार रुपये का लोन विभिन्न बैंकों से लिया है। कांग्रेस द्वारा मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया के बंधुओं को दिए गए प्रेसनोट में पूर्णत: असत्य एवं भ्रामक आंकड़े मेरी संपत्ति को लेकर दिए हैं। कांग्रेस द्वारा होटल, डेयरी एवं निवास की भूमि का मेरे द्वारा क्रय किया जाकर वर्तमान बाजार मूल्य पर वर्गफीट की दर से आंकलन किया गया है, जो पूर्णत: निराधार है। ये सभी मेरी पैतृक भूमि पर निर्मित हैं। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि वास्तविकता यह है कि ये समस्त भूमि हमें विरासत में प्राप्त हुई है, खरीदना नहीं पड़ी है। उक्त तथ्य इस बात से भी स्पष्ट हो जाते हैं कि कांग्रेस ने एक भी ऐसे किसी व्यक्ति का नाम नहीं बताया जिससे हमने कोई संपत्ति क्रय की हो।

 

 

उन्होंने कहा कि मेरी तथा मेरे परिवार की संपूर्ण चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक है, जिसे कांग्रेस ने तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करते हुए भ्रम फैलाने का कुत्सित प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जिस एडीआर रिपोर्ट, आयकर रिटर्न और चुनाव आयोग में दिए गए शपथ पत्र का हवाला देते हुए कांग्रेस के नेताओं ने मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की है, यदि वे राजनीतिक और चुनावी चश्मा हटाकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले लेते तो उन्हें झूठ बोलने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता।

 

 

मंत्री सिंह ने कहा कि हमारा परिवार दान लेने में नहीं, दान देने में विश्वास करता है। मेरे पूज्य पिताजी ने मंदिर निर्माण के लिए 25 एकड़ जमीन दान में दी है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य रुपए 500 करोड़ से अधिक है। उन्होंने कांग्रेस पर जान-बूझकर चुनावी चश्मे से मेरे परिवार को तौलते हुए आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के नेता प्रेसवार्ता लेकर बता चुके हैं कि उनका टारगेट दतिया और खुरई जैसी विधानसभा सीट हैं। खुरई में तो कांग्रेस का नामलेवा भी कोई नहीं बचा है। प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी अपने दौरों में वहां कांग्रेस की हकीकत देख आए हैं। उन्हें वहां ढूंढे-ढूंढे भी प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता ही भाजपा सरकार में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ उनके मुंह पर करते हैं। ऐसे में झूठे आरोपों का सहारा लेना कांग्रेस नेताओं की मजबूरी बन गया है। कांग्रेस के नेता राजनीति से प्रेरित झूठे आरोप लगाकर बच नहीं सकते।

 

 

उन्होंने कहा कि मैं आरोप लगाकर मेरी और मेरे परिवार की छवि बिगाड़ने का प्रयास करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज कराऊंगा। मैं या मेरे परिवार के सदस्य कांग्रेस के किसी दबाव में नहीं आने वाले हैं। कांग्रेस ने 1985 में भी इसी तरह का दबाव बनाने की नाकाम कोशिश की थी। तब कांग्रेस शासनकाल में हमारी सौ एकड़ जमीन हाउसिंग बोर्ड द्वारा अधिग्रहित की गई थी। उस समय मैं बीजेपी की ओर से छात्र राजनीति में सक्रिय था, मुझसे कहा गया था कि कांग्रेस में आ जाओ तो जमीन छोड़ देंगे। तब मेरे पूज्य पिताजी ने कांग्रेस को दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि आप चाहो तो और जमीन भी ले लो, मगर मेरा बेटा कांग्रेस में कभी नहीं जाएगा। आज हमारी उसी जमीन पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बनी हुई है।

 

 

मंत्री सिंह ने कहा कि गलत ढंग से धनार्जन करना हमारे परिवार के संस्कारों में नहीं है। हम इन सभी असत्य एवं निराधार आरोपों का खंडन करते हैं, कांग्रेस के नेताओं के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Kolar News 31 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.