Advertisement
ग्वालियर। सेवानिवृत्त कर्मचारी का परिवार पूजा पाठ के लिए जागा तो उनके होश उड़ गए। कमरे मे रखा सामान विखरा पड़ा था और अलमारी के लॉकर से सोने के गहने व नगदी गायब थी। चोरी का पता चलने पर पीडि़त परिवार ने पुलिस को सूचना दी। चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है।
झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित नाकाचन्द्रबदनी निवासी देवेन्द्र सिंह राठौर 64 वर्ष दूरसंचार विभाग से सेवाविवृत्त हैं। देेवेन्द्र की पत्नी श्रीमति राधा सुबह साढ़े पांच बजे उठकर हर रोज पूजा पाठ करने के लिए अचलेश्वर मंदिर जाती हैं। सोमवार की सुबह पांच बजे के करीब राधा देवी चाय बनाने के लिए उठीं और कमरे से बाहर आई और दूसरे कमरे का नजारा देखा तो हैरान रह गईं। कमरे में अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था और सामान भी विखरा पड़ा था। शातिर चोर ने दबे पांव घर में छत के रास्ते सेंधमारी की और कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा तोड़कर लॉकर में रखे सोने की दो चेन, तीन अंगूठी, कान के बाले और पचास हजार रुपए नगदी सहित पांच लाख का माल गायब था। चोर पर्स में से गहने व नगदी लेकर जिस रास्ते से आया था उसी से फरार हो गया। नकाबपोश चोर पड़ोसी की छत के रास्ते देवेन्द्र सिंह के मकान में घ्ुासा है और रात दो से चार बजे घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने चोर की फुटेज से पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |