Advertisement
मप्र में लगातार आतंकी संगठनों से जुडे़ लोगों पर एनआईए और एटीएस कार्रवाई कर रही है। हाल ही में जबलपुर में एनआईए की छापेमारी पर मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश की पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। ये एटीएस और हमारी एनआईए की टीम का जॉइंट ऑपरेशन था। मैं पहले भी कह चुका हूं कि जो आतंकी सोच के कीड़े हैं उनके लिए हमारी पुलिस पेस्टिसाइड का काम करेगी। किसी को कहीं सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। वकील के घर में राउंड मिले थे।आतंकियों से जुडे़ लोगों पर कार्रवाई पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ये जो 3 लोग पकड़े गए हैं। सैयद मसूद, अली मोहम्मद, आदिल खान और मोहम्मद शाहिद ये आईएसआईएस के लिए काम करते थे। और कई चीजें उसके बाद में सामने आई है। थोड़ा इंतजार करेंगे तो धीरे-धीरे परतें खुलेंगी। क्योंकि उसका पूरा इन्वेस्टिगेशन एनआईए के पास में हैं। ये एटीएस और एनआईए का जॉइंट ऑपरेशन था अब पूरे मामले को एनआईए देख रही है। उन्होंने विज्ञप्ति भी जारी की है। इसलिए सीधे तौर पर ज्यादा बोला नहीं जा सकता। लेकिन मध्य प्रदेश में लगातार कार्यवाही चल रही है। जीएमबी, आईएसआईएस जैसे जो भी संगठन हों सभी पर कार्रवाई कर रहे हैं। ये लोग वहां मस्जिद में मीटिंग करते थे। लोकल की मस्जिद में कट्टरपंथ का माहौल बनाते थे। उन्होंने बिस्मिल्लाह के नाम से ग्रुप बनाया हुआ था। और उस ग्रुप के माध्यम से ये सब संचालित होता था। एक बार फिर से दोहराना चाहता हूं ऐसे कोई भी आतंक प्रवृत्ति का व्यक्ति संगठन मध्यप्रदेश में सिर नहीं उठा पाएगा। उसे पूरी तरह से कुचल दिया जाएगा।नरोत्तम मिश्रा ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कहा- इन 9 सालों के पहले देश कराह रहा था। कहीं 2Gघोटाला हो रहा था तो कहीं 3G घोटाला था। कहीं जीजाजी का घोटाला था। सारे घोटालों से देश कराह रहा था। पनडुब्बी घोटाले से लेकर हेलीकॉप्टर घोटाला! मतलब, पाताल से आकाश तक घोटाला हुआ था। लेकिन जैसे ही मोदी जी आए देश अंगड़ाई लेकर खड़ा हो गया। इन 9 सालों के अंदर भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हुआ विश्व के अंदर सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्ति यदि कोई है तो मोदी जी हैं। ये 9 सालों का ही परिणाम है कि आज अमेरिका के राष्ट्रपति मोदी जी से ऑटोग्राफ मांगते हैं। जो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रतिबंध लगाते थे। राष्ट्र अध्यक्षों के द्वारा मोदी जी के पैर छुए जाते हैं। यह देश का सम्मान ही देश की लोकप्रियता है। देश के सम्मान को मोदी जी ने ऊपर उठाने का काम किया है ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विकास को मुद्दा बनाया। आज भी पक्ष की स्थिति इतनी हास्यास्पद हो गई है कि विरोध किसका करना है, कब करना है, क्यों करना है यही भूल गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |